Sunday, 18 June 2017

किसान हड़ताल पर मोदी कर रहे है योग

जंतर-मंतर पर किसान कयीं दिनों से न्याय की आस में बैठें हैं लेकिन लगता है हमारे माननीय पीएम साहब व्यस्त हैं योग के प्रचार में।


संसद मार्ग, पटेल चौक, विजय चौक सुबह 3 से रात 9 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगें

योग दिवस के चलते दिल्ली के सभी लोग व्यस्त हो गए हैं, सभी सुरक्षा बलों को की ड्यूटी लगा दी गयी है। एलईडी, ड्रोन, स्पेसल सेल, एनएसजी कमांडो इतनी सारी व्यवस्था की गई है योग दिवस के लिए।

पर किसी ने इस बात पर ध्यान दिया कि कोई योग तो तब करेगा जब उसके शरीर मे योग करने की क्षमता होगी पर उस शक्ति को देने वाले किसानों पर गोलियां चलाकर उनके खून पर ये योग दिवस मनाया जा रहा है।



अगर योग पर किया गया इतना फिजूल का खर्च उन गरीब किसानों को देते तो शायद उनको विद्रोह न करना पड़ता।


विशाल जोशी
रामलाल आनंद महाविद्यालय

No comments:

Post a Comment

भारत के बड़े नोट नेपाल में अवैध: इंडो-नेपाल मित्रता खतरे में

2016 में हुए विमुद्रीकरण के कारण भारत के विदेशी संबंध पहले ही खराब होते दिखायी दिए थे। नोटबंदी से रातों रात 500 और 1000 के नोट अवैध कर दिए ...