Tuesday 24 July 2018

दो शब्द

दो शब्द
एक अहसास की धूरी पर
दिलचस्प तरीके से इस्तेमाल हो
वो कुछ भी हो सकता है
वो हर वियक्ति का
तुम्हारा केवल तुम्हारा भी
या यूँ कहें! किसी का भी नहीं
वरदान या विलाप
या केवल दो शब्द
चुनने का हक
सबको है इन्हें
और कहूँ नहीं तो?
हक भी बड़ा अजीब है
क्योंकि हक 'शब्द' का भी है
उसे कौन कहे
उसे कौन सुने
बेशक ये दो हों,सैकड़ों हों
दो शब्द हों
बस! दो शब्द

-Saurabh Mishra

No comments:

Post a Comment

भारत के बड़े नोट नेपाल में अवैध: इंडो-नेपाल मित्रता खतरे में

2016 में हुए विमुद्रीकरण के कारण भारत के विदेशी संबंध पहले ही खराब होते दिखायी दिए थे। नोटबंदी से रातों रात 500 और 1000 के नोट अवैध कर दिए ...